पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,चारामा थाना क्षेत्र का मामला ....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 दिनेश साहू चारामा :- चारामा थाना पुलिस ने 24 दिसंबर को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अविनाश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चारामा जितेंद्र गुप्ता के दिशानिर्देश अनुसार थाना चारामा के अपराध क्रमांक 246/2023 धारा 363,366,376(2)(ढ़) भादवि 4,6 पाकसो एक्ट प्रकरण में आरोपी लोकेश भैसारे पिता सुकदेव भैसारे उम्र 24 वर्ष निवासी करकापाल थाना कोड़ेकुर्से को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया मामले में 23 दिसंबर को प्रार्थी राकेश शोरी पिता स्व छन्नू राम शोरी उम्र 42 वर्ष निवासी माहुद भाठापारा थाना चारामा जिला कांकेर ने थाना आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि 21 दिसंबर 2023 को काम करने हल्बा गया था पत्नि एवं घर के अन्य लोग काम करने खेत गए थे अपहृता नाबालिग लड़की घर पर थी एवं बेटा स्कूल गया था तकरीबन 11 बजे पत्नि पूर्णिमा शोरी काम कर घर में वापस आई तो नाबालिक लड़की घर पर नहीं थी जिसका आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किये पता नहीं चला है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 69/23 दर्ज किया गया प्रकरण में गुम इंसान नाबालिक बालिका का 15 वर्ष 6 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 246/ 2023 धारा 363 भादवि का मामला कायम कर जांच पता साजी विवेचना मे लिया लिया गया है विवेचना के दौरान प्रकरण में अपहृता का ग्राम करकापाल थाना कोडेकुर्सी में होने की सूचना पर सउनि चेतन साहू के हमराह पुलिस टीम का गठन कर ग्राम करकापाल रवाना किया गया था जहां से अपहृता को आरोपी लोकेश भैसारे पिता सुकदेव भैसारे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करकापाल थाना कोडेकुर्से के कब्जे से बरामद किया गया, प्रकरण में थाना प्रभारी चारामा के मार्गदर्शन में सउनि चेतन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना चारामा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बलात्कार जैसे गंभीर मामले के अपहृता एवं आरोपी लोकेश भैसारे पिता सुकदेव भैसारे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करकापाल थाना कोडेकुर्से को घटना की सूचना मिलते ही 24 घंटे के भीतर पता तलाश कर 24 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया पुरे प्रकरण में थाना प्रभारी चारामा जितेन्द्र गुप्ता सउनि चेतन साहू प्रधान आरक्षक 824 कौशल साहू महिला प्रधान आरक्षक 450 सुमति गोटी,महिला आरक्षक 288 सरिता मंडावी का विशेष योगदान रहा ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post