मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर - संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार एवम जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 15/12/23 को ग्राम पंचायत बादल विकास खंड नरहरपुर में द्वितीय विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन विशेष अतिथि श्री भगवान सिंह जुर्री सरपंच ,श्री कृष्ण कुमार पडोटी, विशिष्ट अतिथि श्री हलाल राम नेताम,श्री अर्जुन सिंह मरकाम, विशेष अतिथि डॉ. एस. एस. ध्रुव सर् द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के पूजन कर शुभारंभ किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ.एल.के.सार्वा ने बताया शिविर में महिला 325,पुरूष 222, बालक 57,बालिका 110, काढ़ा वितरण 498, नेत्र परीक्षण 77 रक्त जाँच 407, जिसमें होम्योपैथी से 202 व आयुर्वेद से 512 कुल 712 रोगी लाभान्वित हुए ! शिविर को सफल बनाने में डॉ. दिनेश साहू,डॉ. लेखराम साहू,डॉ. शिरीष दीवान, डॉ. होरी सिंह विनोद, डॉ. तेजकांत सोनकर,डॉ. कांता नेताम, फार्मासिस्ट श्री हरिचंद कोमरा, मीना सोनवाने, विमल बरेठ, गणेश साहू, अभिजीत भक्त, वंशकीर्ति मिंज, अमिता चौरे, चन्द्रकला नरेटी, सोमसिंह कुंजाम, योगेंद्र रामटेके ,रविंद्र नाग,संजय जैन, सत्यजीत साहू ,देवेन्द्र भास्कर ने अपनी सेवाएं दी।
Tags
स्वास्थ्य