नमन फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड ग्राम सरोरा में होने वाली जनसुनवाई के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया ज्ञापन..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- नमन फाउंडेशन एनजीओ छत्तीसगढ़ के द्वारा आगामी 9 जनवरी को मेसर्स गोदावरी पॉवर एवं इस्पात लिमिटेड में होने वाले जनसुनवाई एवं उद्योग स्थापना के विरोध में अनुविभागी अधिकारी को विज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया गया नमन फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के द्वारा जनसुनवाई के लिए जो तहसील कार्यालय में आवेदन किया है
उस पर कौन से खसरा नंबर में उद्योग स्थापित होना है उसको नहीं दर्शाया गया है जो की कंपनी प्रबंधन का लोगों को गुमराह करने की मंशा साफ नजर आती है नमन फाउंडेशन के अध्यक्ष का कहना है कि इस उद्योग की स्थापना से सैकड़ो की तादात में वृक्षों की कटाई की जाएगी  जिससे पर्यावरण को कितना नुकसान होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता इतने भारी उद्योग लगने से पर्यावरण को बहुत ही नुकसान होगा आसपास के ग्राम में निवासरत ग्रामीण जो खेती पर निर्भर है उनके उपज पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा एवं लोगों के स्वास्थ्य पर भी इस भारी उद्योग का असर साफ देखने को मिलेगा सरोरा  क्षेत्र के आसपास लगभग तीन-चार बड़े-बड़े उद्योग लगा हुआ है जिससे ग्रामीण काफी नाखुश है एवं उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर भी पड़ता दिखाई दे रहा है और सबसे बड़ी मुद्दा है कि स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार न मिलाना  बड़ी-बड़ी कंपनियां लगने से पहले  बड़ा-बड़ा वादा करते हैं कि उद्योग की स्थापना होने के बाद हम लोगों को रोजगार मुहैया करायेंगे लेकिन सब कहने की बात रहती है स्थानीय व्यक्ति को रोजगार के नाम पर सिर्फ और सिर्फ झुनझुना पकड़ा दिया जाता है जिन ग्रामीणों के जमीन पर यह उद्योग स्थापित होता है उन लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पाता है समाजसेवी संस्था के द्वारा बताया गया कि इस लड़ाई को आगे तक ले जाने के लिए संस्था के द्वारा जनहित याचिका लगाई जाएगी एवं छत्तीसगढ़ सरकार से भी निवेदन किया जाएगा कि यह भारी भर का उद्योग को लगाने की अनुमति न दिया जाए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post