बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासन सक्रिय चारामा की सरकारी शराब दुकानो मे हो रही लूटखसूट पर लगी लगाम ...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद  भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है पार्टी ने अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भी नहीं की है और नही मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो पाया है लेकिन नई सरकार बनने के पहले ही पूरा प्रशासन अपने काम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं
सरकार के गठन के पहले ही प्रशासनिक अधिकारी सरकार के गुडबुक में अपना नाम दर्ज करवाने बिना किसी सरकारी निर्देश के ही प्रदेश के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं रोज कहीं न कहीं सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने या सरकारी शराब दुकानों के आस पास कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में नियम कायदों को ताक पर रखकर बेखौफ़ चल रहे चखना सेंटरों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है हालांकि चारामा के भी सरकारी शराब दुकानों के सामने  कांग्रेस कार्यकाल से ही बेतरतीब अवैध रुप से निरंतर चखना दुकानें संचालित हो रही है लेकिन यहां के चखना दुकान संचालकों की ऊंची पहुंच व सेटिंग के चलते इनकी दुकानों पर अभी तक प्रशासन ने बुलडोजर नहीं चलाया है फिर भी नगर के कुछ मदिरा प्रेमियों में उत्साह इस बात को लेकर बना हुआ है कि नई सरकार के आते ही उन्हें सरकारी शराब दुकानों में एमआरपी दर पर शराब मिलने लगी है अब सवाल यह है कि चारामा के अवैध चखना सेंटरों पर स्थानीय प्रशासन कब तक बुलडोजर चलवाएगी ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post