दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- वन परिक्षेत्र चारामा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बासनवाही के आश्रित ग्राम भूईगांव में मुखबीर की सूचना पर वन विभाग के द्वारा किसान की बाड़ी में अवैध रुप से काटकर रखे हुए सागौन की लकड़ी को पकड़ कर लकड़ी को बिना अनुमति के काटने वाले उक्त व्यकि पर वन अधिनियम के तहत कर्यवाही की गई है ।
बताते चलें कि 27 दिसंबर को सुबह किसी मुखबीर से वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि एक किसान ने अपनी बाड़ी में सागौन की लकड़ी काटकर रखी है । जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों का दल बताए हुए पते पर पहुंच कर जाँच पड़ताल किये । जहाँ उक्त स्थान से सागौन लकड़ी का गोला बरामद किया गया है । जिसकी वन विभाग के द्वारा अनुमानित कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है । लेकिन अब सवाल इस बात पर उठ रहा है कि वन विभाग में पर्याप्त संख्या में अधिकारी,कर्मचारियों की मौजूदगी के बाद भी विभाग इन इमारती लकड़ियों की होने वाले अवैध कटाई को रोक लगाने में नाकाम क्यों है ? या फिर कहीं विभाग के संरक्षण में ही तो नही हो रही है अवैध कटाई ? क्योंकि हर बार इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई के बाद मुखबीरी पर ही कार्यवाही हुई है । जिससे वन विभाग की कार्यशैली को लेकर कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं ।
Tags
बड़ी खबर