संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग:-
विश्रामपुरी- जनपद पंचायत बडेराजपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पारोण्ड में ग्राम सभा नियमावली का द्वितीय वर्ष होने पर एक कदम शिक्षा की ओर, थीम को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें ग्राम सभा पारोण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी पारा के ग्राम वासी एवं अधिकारी कर्मचारी स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रारंभ भारत का संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरुवात करते हुए मंच में मंचासीन अथितियों का फूल गुलाल के साथ सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया स्वागत पश्चात उद्बोधन की कड़ी में सर्व प्रथम लक्ष्मण मरकाम के द्वारा ग्राम सभा नियम पारोंड 05 दिसंबर 2021 की प्रस्तवाना को वचन करते हुए नियम की महत्व को जानकारी दिया गया। क्रमशः कोमल दास मानिकपुरी के द्वारा ग्राम सभा नियम को पालन करते हुए अपने पारा कुम्हार पारा क्षेत्र के सामुदायिक वन संसाधन को संरक्षण संवर्धन करने की तरीका को बताया गया। पूनम सलाम लघु वनोपज के बारे अपनी बात विस्तार पूर्वक बताए। शिक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करतें हुए रामचंद्र मरकाम के द्वारा गांव के विकाश के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत ही आवश्यकता है इसके लिए शिक्षा को मुख्य हथियार बनाने के लिए प्रेरित किया और मंचासिन अथितियोंं के करकमलों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोंड से वर्ष 2021-2022 एवं 2022-23 में कक्षा 10वी, 12वी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले बच्चे कुमारी मंगलबत्ती पांडे, कुमारी नेहा मानिकपुरी, रितेश कुमार सेठिया, भवसागर पारधि को प्रशस्ति प्रमाण पत्र साथ और प्राथमिक/ माध्यमिक शाला पारोंड, मैनपुर के बच्चों नवोदय, प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु संबंधित विषय की पुस्तक संस्था को सप्रेम भेंट किया गया। साथ ही ग्राम सभा के नियम को पालन कर पारा में अच्छा पहल करने वाले कुम्हार पारा को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ ग्राम सभा/ ग्राम पंचायत पारोंड के द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री महेश कुमार नेताम ग्राम सभा अध्यक्ष पारोंड और मुख्य अथिति श्रीमती रामेश्वरी मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत पारोंड रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षा के प्रति सोच रखते हुए गांव से बाहर कई विभाग में सेवा देनेवाले कर्मचारी गण आर्थिक सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ग्राम वासियों का अहम भूमिका रही।
Tags
खबरें