दिनेश साहू चारामा :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिनौरी में सभी प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के प्रयास से पालक बालक एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ जिसमे शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा परिचर्चा में पालक- बालक और शिक्षक शामिल हुए इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सुकलाल कोड़ोपी, अध्यक्षता बसंती कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत चिनौरी, विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार दर्रो उपसरपंच ग्राम पंचायत चिनौरी, सुजानिक निषाद शिक्षाविद, केजा राम कोड़ोपी अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति थे।माताओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे कुर्सी दौड़, गोला फेंक, रस्साखींच बिंदी लगाओ, चम्मच दौड़ हुआ साथ ही साथ प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए फुगड़ी, बोरा दौड़, रस्सीकूद, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और माताओं को पुरुस्कृत किया गया, समापन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को अपने उदबोधन में कहा कि मां बच्चों का प्रथम गुरु होता है जिसके सानिध्य में रहकर बच्चा बहुत कुछ सीखता है और बच्चे को अच्छा संस्कार देता है जिससे बच्चे आगे बढ़ते है, आजकल शासन के द्वारा शाला में विभिन्न प्रकार के योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है जिसका लाभ पढ़ने वाले बच्चे लेते है,और माताओं और पालको से मेरा यही निवेदन है कि बच्चो के पढ़ाई में विशेष ध्यान दे ताकि बच्चे पढ़ लिखकर दक्ष हो जाए जिससे प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो सके, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख जौहर सिंह ठाकुर ने कहा पालक बालक एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यह है कि माता और पालक का संपर्क सीधा विद्यालय के साथ होता है और हम शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा कर बच्चों की कुछ समस्याओं को हम सिर्फ पालकों और माताओं को ही अवगत करा सकते है इस दिशा में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन जौहर सिंह ठाकुर संस्था प्रमुख माध्यमिक शाला चिनौरी और आभार व्यक्त दिनेश साहू संकुल समन्वयक ने किया इस कार्यक्रम में तीनो प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख मेकराम साहू ,संतराम कुमेटी, भोज सिन्हा, शिक्षक सुरेश प्रधान, बोधन साहू, ओम प्रकाश रात्रे, कुसुमलता निषाद, कीर्ति साहू रुपेंद्र पोया, भोज सलाम एवं शिक्षक निषाद उपस्थित थे l
Tags
शैक्षिक