दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगरीय क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बिना किसी जानकारी के ही अघोषित रुप से बिजली की कटौती की जा रही है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है प्रतिदिन सुबह सुबह विद्युत की आपूर्ति बंद हो जाने से लोगों को पेयजल की समस्या होने लगी है वहीं बार बार बिजली बंद हो जाने से नगरीय क्षेत्र के लोगों को व्यापार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चारामा के निकट दरगहन, सिरसिदा, चांवड़ी, बारगरी, गिरहोला, चपेली, ऊँकारी, साल्हेटोला, आँवरी, चुचरूंगपुर, भिरौद, करिहा सहित दर्जनों गांवों के लोग बिजली की लगातार आँख मिचौली से परेशान हो चुके हैं बोर्ड की परीक्षाएँ भी अब बेहद नजदीक है जिसके चलते स्कूली बच्चों के सिर पर पढ़ाई का बोझ भी है बिजली विभाग के ऐसे सुस्त रवैये को लेकर विद्यार्थी अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि लोगों के सामने ऐसे कठिन समस्या होने के बावजूद भी विद्युत विभाग अपनी कार्यशैली में कुछ सुधार लाते हैं या फिर समस्या पहले के ही जैसे जस की तस बनी रहती है ।
Tags
समस्या