अंचल का विकास जन अपेक्षा के अनुकूल किया जाएगा, नवनिर्वाचित विधायक सावित्री के प्रथम दुर्गकोंदल आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- भानुप्रतापपुर के नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी का विधायक बनने के बाद प्रथम दुर्गकोंदल नगर आगमन हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, एवं समाज प्रमुखों परिवहन संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, कर्मचारी संगठन, व्यापारी संघ, आंगनवाड़ी सहायिका संघ, सामाजिक संगठन एवं अन्य संगठनों के द्वारा बारी-बारी से चौक चौराहे पर नव निर्वाचित विधायक की फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, नृत्य नाच डीजे डांस गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ आत्मिय स्वागत किया। उन्होंने जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया।
विधायक ने कहा यह स्वागत रैली के साथ-साथ आभार रैली भी है, वे दुर्गकोंडल के मतदाताओं के आभारी हैं ही जिन्होंने अपना मत एवं आशीर्वाद देकर उन्हें विधायक बनाया हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिह आचला ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधायक के स्वागत का कार्यक्रम रखा था।
विधानसभा भानुप्रतापपुर के में सभा का भी आयोजन किया गया। इसमे विधायक मंडावी ने कहा ने कहा भले ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी पर आप सबने मुझे जिस तरह सम्मान दिया है, स्व मंडावी का नाम को आगे बढ़ाने के लिए आप सबने भारी मतों से विजयी बनाया है इसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। 
और प्रदेश में भले हमारी सरकार नहीं है पर किसी का काम नहीं रुकेगा, क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल रहेंगे और विधानसभा के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। आभार आभार रैली एवं सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव, शोपसिह कोमरे, ढालसिह पात्र, कमल कोसमा ने ने सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया और अपेक्षा के साथ विकास के कार्यों को गति देने की बात विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से की गई आभार सभा मेंइसमे प्रमुख रूप से शोपसिह आचला सुनील पाढ़ी, बीरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य अमिता उईके , विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, जिला महामंत्री गोपी बढ़ाई, जनपद सदस्य धनी राम, मुकेशवरी नरेटी, सरपंच धनेश नरेटी, भावसिंह मंडावी अनुज कुमार खरे, बसंती भालेश्वर, भवानंद राय, रूमा राय संयुक्त महामंत्री मुन्ना सिन्हा,राजू संघोडिया सोमदेव कोरेटी, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, अमर कचलाम, हृदय राम बघेल सियाराम पोटाई, नरेंद्र पटेल सविता उईके, दयालु राम, दिनेश माहवे, तोरण दुग्गा, नरेंद जैन, महत्तम दुग्गा, हीरालाल कोमरे, रजमन कोवची, राम गावड़े, पूसऊराम दुग्गा, कमल कोसमा,
 घनश्याम ठाकुर, परसू राम ऊड्रे , परमेश बघेल अनूप दीवान, कस्तूरबा दीवान सोनबती नाग, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन मुन्ना सिंहा के द्वारा किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post