दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। इसी क्रम में यात्रा शुक्रवार 29 दिसंबर को ग्राम सिरसिदा पहुंची जहां केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभान्वितो ने अपने अनुभव ग्रामीणों के साथ साझा किए। जहाँ पर ग्राम सिरसिदा की निवासी श्रीमति सुभद्रा साहू ने बताया कि जब वो गर्भवती थी तो स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति लेखा से जानकारी लेकर और सुपरवाइजर श्रीमति हर्षलता के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए अपना पंजीयन कराया इससे उनको शासन की ओर से 5000 रुपए की राशि प्राप्त हुई । इस राशि का पूरा उपयोग सुभद्रा के द्वारा अपने और अपने बच्चे के पोषण पर किया गया साथ ही आंगनबाड़ी में मिलने वाले रेडी टू ईट आहार का उपयोग किया गया। इससे उनकी संतान को कुपोषण से मुक्ति मिल सकी। इसके लिए सुभद्रा ने प्रधानमंत्री को मंच के माध्यम से धन्यवाद दिया।
विदित हो की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार के द्वारा संचालित एक मातृत्व लाभ योजना है जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक मदद की जाती है। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को कुल 5,000 रूपए की मदद प्रदान की जाती है । यह राशि विशेष मातृ और बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से जुड़ी आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है ।
Tags
संकल्प यात्रा