दिनेश साहू चारामा :- आज के ही दिन 26 दिसंबर 1704 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों वीर पुत्रों बाबा जोरावर सिंह उम्र 09 वर्ष एवं बाबा फतेह सिंह उम्र 07 वर्ष को *इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने पर सरहिंद के नवाब वजीर खान ने सजा देते हुए दीवार पर जिंदा चुनवा दिया था* और उनकी *माता गुजरी* को सरहिंद के किले की बेहद ऊँची दीवारों से फेंककर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी ।वहीं उनके दो अन्य वीर पुत्रों बाबा अजित सिंह उम्र 17 वर्ष व बाबा जुझार सिंह उम्र 14 वर्ष ने चमकौर की जंग में सिक्ख समुदाय के 38 अन्य जाँबाज योद्धाओं के साथ मिलकर हजारों की संख्या में जंग लड़ रहे मुगलों की फौज के बीच लड़ते हुए देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये । उन्हीं बलिदानियों की याद में उनके त्याग व समर्पण को कोटि कोटि नमन करते हुए मंगलवार 26 दिसंबर को चारामा नगर के बस स्टैंड स्थित *भारत माता चौक में नगरवासियों के द्वारा बाल बलिदान दिवस का आयोजन किया गया* । जहां पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बाल बलिदान दिवस पर इस श्रद्धांज्लि सभा में नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Tags
बलिदान दिवस