चारामा में सट्टा कारोबार के मुख्य सरगना अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर,शहर के चार मुख्य खाईवालों के बाद अब महिला सट्टा खाईवाल की भी चर्चा जोरों पर ....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :-- नगर में वर्षों से बेखौफ़ चल रहे सट्टा कारोबार अभी भी अपने शबाब पर है । अंचल में चारामा का नाम सट्टा बाजार के ही कारण से मशहूर है । नगर मे चल रहे सट्टा कारोबार में वैसे तो मुख्य चार खाईवाल वर्षों से ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ सांठगांठ कर कब्जा जमाए हुए हैं और इस सामाजिक बुराई वाले अवैध काम के कारण उन चारों सट्टा खाईवालों के नाम क्षेत्र में पूरी तरह से जगजाहिर है। खाईवालों पर आज तलक ढंग से पुलिसिया कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं । इसलिए नगर के मुख्य नामचीन चार खाईवालों के बाद अब इस सट्टा कारोबार में महिला खाईवाल ने भी पूरी मजबूती से अपना कदम रख दिया है । सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार चारामा के सट्टा बाजार में इन दिनों महिला सट्टा खाईवाल के नाम की चर्चा जोरों पर है । वैसे क्षेत्र के हर काम में पुरूषों के बाद महिलाओं की भी सहभागिता बराबरी में बनी हुई है चाहे वो किसी प्रतिष्ठान के मालिक के रुप मे हो या फिर कर्मचारी के तौर पर । लेकिन हवाले से मिल रही इस खबर से लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं वहीं महिला को बतौर सट्टा खाईवाल के रुप में पाकर उनके लिए सट्टा लिखने वाले छोटे सटोरिए थोड़े असहज महसूस करने लगे हैं । पुलिस के द्वारा कार्यवाही के नाम पर शुरु से ही छोटे छोटे पट्टी लिखने वाले सटोरियों पर मामला बनाकर शासन को आँकड़े दिखाने खानापूर्ति की जाती है । जिसके कारण पुलिस की कार्यप्नणाली पर भी क्षेत्र के लोग प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं । लेकिन अब देखना यह है कि कार्यवाही करने इन पांचों मुख्य खाईवालों तक पहुंचने के लिए पुलिस किस तरह की रणनीति अपनाती है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post