दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड के गांवों में इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम लगातार जारी है । इसी कड़ी में गुरूवार 28 दिसंबर को पहले ग्राम पंचायत गाड़ागौरी और फिर ग्राम पंचायत लिलेझर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को एलईडी स्क्रीन से युक्त प्रचार वाहन के माध्यम से दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा काउंटर लगाकर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई और ग्रामीणों से आवेदन भी लिए गए। केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने इस कार्यक्रम के दौरान *मेरी कहानी मेरी जुबानी* खंड के अंतर्गत अपने अनुभव आमजनों के साथ साझा किए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमति संतोषी बाई बेलोदिया निवासी ग्राम लिलेझर ने बताया कि चूल्हे पर खाना बनाने से श्वास संबंधी समस्याएं हो सकती है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत किफायती दाम पर गैस उपलब्ध हुई जिससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है,समय बचता है और धुएं की समस्या से मुक्ति मिली है। इसी प्रकार अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अपने विचार उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के सामने रखे। इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु अनेक ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग में अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए। उज्जवला योजना के अंतर्गत दोनो ग्रामों में 50 से ज्यादा हितग्राहियों का केवाईसी निराकरण किया गया और मौके पर ही रसोई गैस के 2 नए कनेक्शन जारी किए गए।
इस दौरान विकसित भारत यात्रा में अतिथि के रूप में जनपद पंचायत चारामा के सदस्य लक्ष्मण सिंह नाग, ग्राम गाड़ागौरी सरपंच किरण देवी भुआर्य, लिलेझर सरपंच यमुना मंडावी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी, सांसद प्रतिनिधि ढालसिंह सिन्हा, प्रताप सलाम सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही तहसीलदार चारामा उमाकांत जायसवाल, नायब तहसीलदार प्रवीण नेताम,जनपद सीईओ जी एस कंवर के साथ सभी प्रमुख ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के अनुरूप भारत को विकसित और सफल बनाने की सामूहिक शपथ ली गई ।
Tags
खबरे