राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन), पुणे के आगामी नए परिसर का “निसर्ग ग्राम”बनकर उद्घाटन के लिए तैयार...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल कांकेर :- राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के ऐतिहासिक वर्तमान इमारत "बापू भवन",ताड़ीवाला रोड, पुणे में स्थित है। "बापू भवन" राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के नाम पर है,जिन्होंने 1934 से इस संस्थान को अपना घर बनाया था।
इससे पहले यह संस्थान "नैचर क्योर क्लिनिक एवं सॅनिटोरियम" के नाम से जाना जाता था, जिसे डॉ॰ दिनशा मेहता चलाया करते थे।इस संस्थान में "ऑल इंडिया नैचर क्योर फांऊडेशन ट्रस्ट" की स्थापना की गयी और गांधीजी आजीवन इस ट्रस्ट के चैयरमैन बने। गांधीजी ने यहाँ से बहुत सी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में हिस्सा लिया।जिसे अब पुणे के पास उरुली कंचन गांव में “निसर्ग उपचार” आश्रम में महात्मा गाँधी के 1946 के प्रसिद्ध प्राकृतिक उपचार अभियान की याद दिलाते हुए, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन), पुणे के आगामी नए परिसर को “निसर्ग ग्राम”बनकर उद्घाटन के लिए तैयार है,जहां प्राकृतिक उपचार पाठ्यक्रमों के करिक्युलम में अपने आप में कई नयी चीजें और नवोन्मेष शामिल होंगे।
इस परिसर में कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक का दो दिवसीय सेमिनार आठ व नव दिसंबर 2023 का भव्य शुभारंभ राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे के डायरेक्टर प्रोफेसर एवम डॉ के सत्य लक्ष्मी राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान सूर्या फाउंडेशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दो दिवसीय सेमिनार में छत्तीसगढ़ की टीम राज्य समन्वयक डॉ सी एल सोनवानी,के नेतृत्व में संजय वस्त्रकार सम्भाग बस्तर समन्वयक,सी आर नवरत्न जिला बलौदा बाज़ार समन्वयक, एन आर साहू जिला रायपुर समन्वयक, मनोज ठाकरे जिला दुर्ग समन्वयक, देवनारायण सिन्हा अभनपुर खण्ड समन्वयक, आदित्य टंडन जिला बालोद समन्वयक, शोभा राम साहू अभनपुर सम्मिलित होंगे।
         विदित हो कि छठे प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 2023 के उपलक्ष में सूर्य फाऊंडेशन आईएनओ के द्वारा केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से देश के 32 राज्यों के 500 जिलों और अमेरिका और इंग्लैंड चीन नेपाल मॉरीशस दुबई थाईलैंड नाइजीरिया स्लोवेनिया आदि अन्य यूरोपीय देशों में 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक युवाओं में प्राकृतिक चिकित्सा की जन जन जागृति हेतु कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल एवं केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ महेंद्र भाई मुंजापारा के कर कमलो द्वारा किया गया साथ ही अनेक स्थानों पर समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी सम्मेलन शिविर आदि का आयोजन किया गया छठे प्राकृतिक चिकित्सा दिवस व आजादी की अमृत काल में कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता में 75 लाख विद्यार्थियों व सामान्य जनमानस आयु 12 वर्ष से 60 वर्ष तक के आयु वर्ग की सहभागिता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस प्रतियोगिता का आयोजन आईएनओ के पदाधिकारी सदस्य संयोजक कोऑर्डिनेटर सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना व स्कूल भारती आर्गेनाइजेशन के शिक्षक तथा अन्य शैक्षिक संस्थान के सहयोग से प्रचार प्रसार करते हुए अधिकतम घरो तक पहुचने का लक्ष्य रखा गया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post