दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अगले पड़ाव के रूप में शनिवार को पहले जैसाकर्रा और फिर दरगहन ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को एलईडी स्क्रीन से युक्त प्रचार वाहन के माध्यम से दी गई। सभी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के अनुरूप भारत को विकसित और सफल बनाने की सामूहिक शपथ ली गई।
केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने इस कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी खंड के अंतर्गत अपने अनुभव आमजनों के साथ साझा किए। केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के विषय में श्रीमति मीरा नायक ग्राम जैसाकर्रा ने जानकारी दी कि पहले बाहर से पानी की व्यवस्था में काफी मेहनत करनी पड़ती थी मगर जल जीवन मिशन लागू होने के बाद से घर के बेहद पास ही साफ पेय जल उपलब्ध हुआ है जिससे मेहनत और समय की बचत हुई है।
प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमति अनिता मंडावी ग्राम दरगहन ने जानकारी दी कि पहले चूल्हे पर खाना बनाने से पूरा घर धुएं से भरता था काफी दिक्कत होती थी और समय भी बहुत बर्बाद होता था। अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत किफायती दाम पर गैस उपलब्ध हुई जिससे समय बचता है और धुएं की समस्या से मुक्ति मिली है। आंखे भी अब सुरक्षित हैं। इसी प्रकार भारत सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अपने विचार उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के सामने रखे। आयोजन स्थल पर सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई और इसके लिए आवेदन भी लिए गए। आयोजन स्थल पर ही उज्जवला योजना के अंतर्गत 2 नए कनेक्शन जारी किए गए जबकि 5 हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना हेतु पंजीयन किया गया। राजस्व विभाग की तरफ से 7 बच्चो को स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ग्राम के राजस्व अभिलेखों को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने के लिए ग्राम जैसाकर्रा पटवारी श्री देवनाथ ध्रुव और दरगहन पटवारी श्री महत्तम जुर्री को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। वही कृषि विभाग की तरफ से ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो यूरिया छिड़काव की उच्च स्तरीय तकनीक का प्रदर्शन किसानों के समक्ष किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में चारामा के जनपद अध्यक्ष श्री अरुण मरकाम, जनपद सदस्य श्री विजय मंडावी, श्री सत्कार पटेल, ग्राम दरगहन सरपंच श्रीमति बिसमत नरेटी, ग्राम जैसाकर्रा सरपंच श्रीमति हेमकुमारी तारम, श्री आलोक ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, सांसद प्रतिनिधि श्री ढालसिंह सिन्हा, श्री मोतीलाल ठाकुर, श्री अंकित जैन, श्री रवि सिन्हा सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख विभागीय अधिकारियों में से तहसीलदार चारामा श्री उमाकांत जायसवाल, नायब तहसीलदार श्री प्रवीण नेताम, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री वेणु सुखदेवे, कृषि विकास विस्तार अधिकारी श्री राजकुमार सिन्हा के साथ सभी प्रमुख ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी सहित कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
Tags
आयोजन