मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर:- विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड के गांव पेड़ावारी में 'मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी' में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की हितग्राही श्रीमती प्रमिला कोर्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग उन्होंने खेती बाड़ी के कार्य में और बच्चों के पढ़ाई में किया। इससे उन्हें परिवार के जीविकोपार्जन में मदद मिली। श्रीमती कोर्राम ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का आवास भी मिला है।
पहले मिट्टी का मकान था, जिससे बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। अब पक्का आवास बन जाने से सब परेशानी दूर हुई है। आज उनके पास पक्का मकान है और अच्छे से खेती कार्य भी कर रही हैं। इस तरह वे शासन की दोनों योजनाओं से लाभान्वित हुईं और उनके जीवन स्तर में सुधार आया। श्रीमती प्रमिला ने शासन की इन योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
Tags
खबरें