दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर सहित वन परिक्षेत्र चारामा के ग्रामीण इलाकों में पिछले महिने भर से कुछ जंगली भालूओं ने आतंक मचाया हुआ है रात्रि के समय लोग जब अपने घरों मे सो जाते हैं उसके बाद से ही सुने वातावरण का फायदा उठाते हुए जंगली भालू बेखौफ़ गाँव की गलियों में घूमते फिरते दिखाई देने लगे हैं।
आँवरी, मुड़खुसरा, कसावाही, भर्रीटोला, चुचरूंगपुर, प्रधानडोंगरी, डोकला जैसे कई गाँवों में तो जंगली भालू ने ग्रामीणों के घर में घुसकर उत्पात मचाया है वहीं जंगली भालू के द्वारा ग्रामीणों के घर पर रखे हुए दैनिक जरूरत की वस्तुओं सहित खाद्य पदार्थों को भी चट कर जाने की जानकारी मिल रही है भालू के रहवासी इलाकों में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है दो दिन पहले भी जंगली भालू के द्वारा कांकेर के समीप पुसवाड़ा गाँव में एक महिला के उपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया है जिसका अभी अस्पताल में उपचार जारी है ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगरीय क्षेत्रों में भी रात्रि में भालू दिखाई देने लगे हैं कुछ दिनों पहले चारामा के ब्लॉक मुख्यालय में स्थित वन विभाग के कार्यालय व उनके निवास के सामने ही जंगली भालू को सुबह के चार बजे करीबन घंटे भर तक घूमते हुए देखा गया है जिसके बाद से ही सुबह सुबह सैर करने वाले लोग भयभीत हैं लेकिन अब तक वन विभाग के जिम्मेदार किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है शायद वे किसी बड़ी घटना होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं वहीं अब तक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा लोगों को जंगली जानवर से बचाने किसी भी प्रकार की कोई जागरुकता के प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं ।
Tags
दहशत