मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट- नरहरपुर मे 21 दिसम्बर को जनपद पंचायत के सभागृह में 26 दिसम्बर व 27 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली क्षेत्र के दो दिवसीय सबसे बड़े मेला के संबंध में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर व एसडीओपी मोहसिन खान की उपस्थिति में तथा टीआई मोरध्वज देशमुख की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
उक्त बैठक में नगर में होने वाली दो दिवसीय मेला में शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही मेला के संबंध में उपस्थित व्यापारी संघ के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधियों व शीतला समिति के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपना अपना विचार रखे l वही एसडीओपी मोहसिन खान ने नगर में ट्रैफ़िक व्यवस्था दुरुस्त करने के लियें टीआई नरहरपुर को आदेशित कर नगर के जनप्रतिनिधिओ व वरिष्ठ नागरिकों को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की l बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, तहसीलदार एसके के खलखो, नायब तहसीलदार उमेश्वरी देवांगन, नायब तहसीलदार भाग्यश्री गंगबेर,जनपद पंचायत सीईओ पीके गुप्ता, एमओ डॉक्टर भूपेंद्र, बीपीएम भीखम साहू,सब इंजिनियर ए के मंडावी, दुधावा चौकी प्रभारी,टीआई अमित पदमशाली, हल्बा चौकी प्रभारी टीआई छत्रपाल सागर, व्यापारी संघ अध्यक्ष विजयेन्द्र शुक्ला, नवीन महाविद्याल प्राचार्य बीआर भेड़िया, प्राचार्य दिनेश्वर साव, प्राचार्य बीएन गजबिये, स्वरूपा दत्ता राय, बीरबल केमरो, कमलेश दुबे, मुकेश संचेती, बीरेंद्र जैन, मनी राम सिन्हा, मन्नू साहू, टकेश्वर सिन्हा, सुभास गजेंद्र, ज्ञान चंद संचेती, मोती राम साहू,पंचू साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, सीताराम पटेल, मोहन कुंजाम, तोफीक खान,कोटवार रामनाथ कुलदीप सहित नगर के समस्त विभाग अधिकारी कर्मचारी, पंचायत जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे।
Tags
बैठक