RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- कलेक्टर कार्यालय काकेर के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर महोदया द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायत दुगूकोंदल अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण कार्य में अपेक्षाकृत प्रगति लाने हेतु नीलम उयके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल के अध्यक्षता में दिनांक 15.12.2023 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय दुर्गुकोंदल के सभा कक्ष में उक्त योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत- दुगूकोंदल, कर्रामाड़, खुटगांव, भण्डारडिगी, हानपतरी, मेंड़ो, कोदापाखा, बांगाचार, सिंहारी एवं सुखई के लाभान्वित हितग्राहियों का उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक आयोजित किया गया, जिसमें योजनान्तर्गत उक्त ग्राम पंचायतों के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में योजनान्तर्गत लाभान्वित अप्रारंभ आवास के हितग्राहियों को अविलम्ब आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने तथा प्रगतिरत एवं अपूर्ण आवास के हितग्राहियों को अविलम्ब आवास निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक में श्रीमती नीलम उईके (मुख्य कार्यपालन अधिकारी), श्री आर.डी. ठाकुर (विकास विस्तार अधिकारी), श्री आर.के. किशोरे (सहा.आंत. ले. परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी) एवं उक्त योजना के अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर (विकासखण्ड समन्वयक), श्री अंकुर बघेल (तकनीकी सहायक) जनपद पंचायत दुगूकोंदल व ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव उपस्थित थे।
Tags
बैठक