समाज के एकमात्र विधायक टंकराम वर्मा को मंत्री बनाने मनवा कुर्मी समाज ने की मांग, डॉ रमन सिंह से की मुलाकात..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा :- पृथक छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद बलौदाबाजार विधानसभा के इतिहास में डॉ रमन सिंह सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे गौरीशंकर अग्रवाल को छोड़ दें तो जिले से आज पर्यंत किसी भी दल का कोई भी विधायक छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनने में सफल नहीं हो पाया ।हाल में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी टंक राम वर्मा कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष रहे शैलेश नितिन त्रिवेदी को 14 हजार से भी अधिक मतों से परास्त कर विजयी हुए हैं ,वे फिर से इस मिथक को तोड़ने हुए कि बलौदाबाजार में अधिकांशतः विपक्ष का विधायक ही चुनकर आता है , वे क्षेत्र से छत्तीसगढ़ सदन पहुँचने वाले सत्तापक्ष के दूसरे निर्वाचित विधायक हैं ।
राजनीतिक परिवेश का 20 साल का अनुभव 
 विधायक करुणा शुक्ला,1999-2003 तक सांसद रायपुर रमेश बैस (पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में महाराष्ट्र के महामहिम ), 2003-2013 तक राज्यमंत्री दयालदास बघेल,2013-2018 तक केबिनेट मंत्री केदार कश्यप के निज सहायक का दायित्व सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं जिससे उन्हें सामाजिक, राजनीतिक परिवेश का दीर्घकालिक अनुभव है। वे विगत 10 वर्षों से पिता दिव्यात्मा सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के बैनर तले जनता की अपेक्षा के अनुरूप मैत्रीपूर्ण क्रिकेट स्पर्धा,मानस सम्मेलन, श्रीमद्भागवत कथा जैसे विभिन्न सामाजिक,धार्मिक,आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से जनसमान्य के दिलों में जगह बनाते हुए छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के इकलौते विधायक के रूप में विजयी हुए हैं ,समाज को अपेक्षा है कि इस बार भाजपा सरकार गठन में बहुसंख्यक समाज को प्रतिनिधित्व अवश्य मिलेगा ,तत्सम्बन्ध में समाज के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा के नेतृत्व में डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर अपनी मनसा से अवगत कराते हुए टंक राम वर्मा की सरकार में सहभागिता सुनिश्चित करने की माँग रखी ।
प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार नायक,मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर वर्मा, रमेश वर्मा सेजा,युवाध्यक्ष कपिल कश्यप, राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा तिल्दा,हरिराम वर्मा अर्जुनी सहित समाजजन शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post