रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरडीह में अध्यनरत बालिकाओं के रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के प्रधान पाठक श्री मनहरन लाल वर्मा जी ने बताया कि उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार विद्यालय में विगत 20 नवंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण की देखरेख शिक्षिका श्रीमती हेमकुमारी साहू को प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्ति किया गया है। उसे कार्यालय से नियुक्ति महिला प्रशिक्षक कुमारी कुंती पाल के द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रत्येक दिवस आधे घंटे का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है जो 3 महीने तक चलेगा इस प्रशिक्षण में विद्यालय में अध्यनरत 23 बालिकाएं भाग ले रही है प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के सामने विपरीत परिस्थितियों उत्पन्न होने पर उनसे सुरक्षा सीखना अपराध देखा जाता है कि लड़कियों के सामने विपरीत परिस्थिति आती है उसे दौरान छात्राएं उसका मुकाबला करने में असहाय महसूस करती है इसी के चलते कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है ।इस समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शासन ने विद्यार्थियों में पढ़ने वाली बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षक और स्वावलंबी बनाने के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह जानकारी शिक्षक वी.पी. वर्मा एवं सी.के. ध्रुव ने बताया ।
Tags
प्रशिक्षण