दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- कांकेर जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 01 दिसंबर 2023 को चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश कुमार गोलछा के द्वारा लैम्पस पुरी के अन्तर्गत मरकाटोला धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
इस खरीफ विपणन वर्ष में मरकाटोला धान खरीदी केन्द्र में अभी तक कुल 9766 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। प्रतिदिन औसत 25 से 30 कृषकों से धान खरीदी की जा रही है। एसडीएम चारामा के द्वारा कृषकों से धान खरीदी के विषय में जानकारी ली गई। कृषकों ने धान खरीदी को संतोषजनक बताया और जानकारी दी की धान विक्रय के 3 से 4 दिवस के भीतर ही उनके बैंक खाते में राशि प्राप्त हो जा रही है।
इसी के साथ डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा ने भी पुरी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और उन्होंने कृषकों को जारी टोकन के अनुसार धान के ढेर की गुणवत्ता और नमी का निरीक्षण किया। पुरी धान खरीदी केंद्र में अब तक कुल 11370 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। समिति के कर्मचारियों ने एसडीएम को धान के उठाव की समस्या बताई जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र समन्वय कर निराकरण करने की बात कही। जिसके बाद उनके द्वारा जंगल पारा मरकाटोला के शासकीय स्कूल का भी निरीक्षण किया गया जहां शाला में दर्ज संख्या के आधार पर सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । उसके उपरांत उन्होनें शाला में निर्माणाधीन किचन शेड का भी निरीक्षण किया और इसे अतिशीघ्र पूर्ण करवाने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया । संस्था प्रमुख से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली गई । जिसके बाद प्रधान पाठक के द्वारा एक छात्र के जाति प्रमाण पत्र के प्रक्रियाधिन होने व शेष छात्रों के प्रमाण पत्र जारी हो जाने की जानकारी दी गई । विदित हो कि गत शिक्षण सत्र से ही जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अभियान चलाया गया था । जिसमे अधिकांश विद्यार्थियो के जाति प्रमाण पत्र प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ही बनाने की कार्यवाही की गई है । जिसके बाद आगे भी प्रगति जारी रखने प्रधान पाठक को निर्देश दिये गये हैं । एसडीएम के द्वारा शासकीय विद्यालय पुरी का भी निरीक्षण किया गया । एस डी एम के साथ मौजूद डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा के द्वारा 12वीं के विद्यार्थियो को करियर चयन एवं लक्ष्य प्राप्त करने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया । उनके द्वारा स्कूल की लाइब्रेरी की भी जांच की गयी । इस दौरान उत्साहपूर्वक वातावरण में स्कूली बच्चो के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से भी सवाल पूछे गए जिसका उन्होनें बड़े ही प्रेरणादायक ढंग से खुबसूरती के साथ जवाब दिया ।
Tags
निरीक्षण