दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए एजेंसियों में e-kyc करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है हालांकि उपभोक्ताओं को e-kyc अंतिम किस तिथि तक करवाना है इसके लिए अब तक कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है फिर भी गैस सिलेंडर रिफ्लींग कराने वाले सभी उपभोक्ताओं को संबंधित एजेंसियों मे अनिवार्य रूप से e-kyc कराने के लिए जागरुक कर जानकारी दी जा रही है ।
जिसके चलते सभी उपभोक्ता अपने रसोई गैस के कार्ड,आधार कार्ड व बैंक खाते की पासबुक लेकर गैस एजेंसियों मे e-kyc कराने पहुंच रहे हैं गैस सिलेंडर के ज्वलनशील उत्पाद होने के कारण उपभोक्ताओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यदि सिलेंडर के पाईप लाईन अथवा रेग्युलेटर खराब होने की स्थिति में हो तो उसे तत्काल बदलकर नया लगाने की भी जानकारी दी जा रही है जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होने से बचा जा सके e-kyc कराने पर कार्ड धारी के सिलेंडर को कोई अन्य व्यक्ति तो उपयोग नहीं कर रहा है,कार्डधारी जीवित अवस्था में है भी या नहीं है एवं उपभोक्ता के बैंक खाते में नियमित रूप से हर सिलेंडर की रिफ्लींग पर मिलने वाली अनुदान की राशि आ रही है या नहीं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी ।
Tags
जानकारी