RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत दमकसा के आश्रित ग्राम गुडफेल में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुंची विधायक सावित्री मनोज मंडावी , पहुंची इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करना बड़ी बात है खेलकूद से आपसी ताल मेल, मिलाप खेल भावना एवं छोटे बच्चों को सीखने का अवसर मिलता है।
खेलकूद प्रतियोगिता से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है वहीं आयोजन समिति को ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए उनका प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया इसके अलावा ग्राम गुड़फेल में तीन लाख रुपए का रंग मंच भवन निर्माण हेतु घोषणा विधायक के द्वारा की गई साथ ही नवनिर्वाचित विधायक रिकॉर्ड मतों से जीतने पर उन्होंने ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त की और भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर भानु प्रतापपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, जनपद पंचायत भानु प्रतापपुर उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला, भानुप्रतापुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ठाकुर , आदिवासी कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अमर कचलाम, जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल के जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव,ग्राम गायता उदय पुरामें,विजय कल्लो , लक्ष्मण, मनकर बोग्गा, उदय कल्लो, सुनील कल्लो ,संजय कल्लो , जितेंद्र बोगा, दलसिंह बोगा,अनिल व समस्त ग्रामवासी गुडफेल वाले मौजूद थे । प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहे
पुरुषवर्ग में प्रथम कोयतोर कल्ब गुडफेल 20000 रुपए ने बाजी मारी सेकंड सुंदर नगर 10000 रुपए तृतीय बरहेली 5000 रुपए चतुर्थ बरपारा 2500 रुपए बाजी मारी।
महिला वर्ग में प्रथम डौडीं 5000 रुपए से सेकंड मानपुर मोहला,2500 तृतीय मानपुर मोहला 1000 रुपए राशि दी गई इसके अलावा अन्य पुरस्कार दी गई।
Tags
खेल