डॉ. राखी कोर्राम (गुड़िया )द्वारा लिखित पंचम कृति कांच की गुड़िया का हुआ विमोचन, पूर्व में भी उनके द्वारा लिखित चार पुस्तकों का विमोचन समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अकादमी के बड़े मंचों में किया गया

मन्नू साहू /विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर - सामुदायिक स्वास्थ्य नरहरपुर मे स्टाप नर्स में पदस्थ डॉ. राखी कोर्राम (गुड़िया ) की पंचम कृति "काँच की गुड़िया " किताब का विमोचन ग्राम दुधावा में अपने माता पिता व परिवार जनों के कारकमलो में कराया  बता दे कि इसके पूर्व भी डॉ. राखी (गुड़िया ) की चार किताबों का विमोचन समता साहित्य अकादमी के बड़े मंचो पर देश के विभिन्न स्थानों जयपुर (राजिस्थान ), मुम्बई, कर्नाटक (बैंगलोर ), और दिल्ली जैसे जगहों पर किया गया ।
वही पंचम किताब कांच कि गुड़िया किताब का विमोचन भी समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिनांक 30/12/2023 को मुम्बई में किया जाना था मग़र कुछ परिस्थिति वश डॉ. राखी (गुड़िया ) का मुम्बई जा पाना संभव नहीं हो पाने के कारण उसने तय किया कि क्यों ना इस किताब का विमोचन वह अपने माता - पिता व परिवार जनों के कर कमलों से कराये। और इसी सकारात्मक सोच के साथ जब गुड़िया आगे बढ़ी तो ईश्वर की कृपा से बहुत ही सुखद संयोग बना। दिनांक 28/12/2023 को ग्राम दुधावा जो कि गुड़िया का मायका है वहाँ पर सतसंग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत गुड़िया जब अपने माता -पिता के घर पहुंची तब वहाँ अपने माता -पिता के साथ अपनी बड़ी दीदी और अपने गुरु व परिवार जन को पाकर धन्य हो कर उन सब के कर कमलों से पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष के साथ सम्पन्न हुआ इस विमोचन कार्यक्रम में ग्राम दुधावा की सरपंच श्रीमती श्यामा नेताम, श्री के. के. गंजीर , श्रीमती हेमलता गंजीर, श्रीमती रीता शोरी (शिक्षिका ), नंदू व दीपांशु कोर्राम उपस्थित थे। जिन्होंने ने डॉ. राखी गुड़िया को इस कृति के विमोचन पर बहुत बहुत बधाई,आशीर्वाद व शुभकामनायें दी है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post