दिनेश साहू चारामा :- जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों में ‘'हम साथ-साथ हैं“ सेल्फी कार्नर बनाया गया था। जिनमें कई मतदाताओं ने मतदान करने के बाद उत्साह के साथ अपने परिवार सहित सेल्फी लेकर संबंधित विधानसभा के व्हाट्सअप नंबर पर फोटोग्राफ्स साझा किए थे। मतदाताओं और बीएलओ से प्राप्त फोटो में से उत्कृष्ट फोटो वाले मतदाताओं के नाम, आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला ने घोषित किए।
इस दौरान बताया गया, कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से 12 हजार 398 फोटोग्राफ्स प्राप्त हुए थे, जिनमें विधानसभा अंतागढ़ से 3 हजार 63, विधानसभा भानुप्रतापपुर से 5 हजार 98 और विधानसभा कांकेर से 4 हजार 237 मतदाताओं ने अपने फोटोग्राफ्स साझा किए।
जिला स्तर पर 83 वर्षीय रतनी बाई जैन की फोटो को मिला प्रथम स्थान-
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों विधानसभाओं से प्राप्त फोटोग्राफ्स में से जिला स्तर पर भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा विकासखंड के भाग संख्या 195, कोटतरा 02 से ग्राम जवरतरा निवासी श्रीमती रतनी बाई जैन को सर्वश्रेष्ठ मतदाता सेल्फी फोटोग्राफी के रूप चयनित किया गया। 83 वर्षीय श्रीमती रतनी बाई जैन ने कोटतरा 02, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 में अपने परिवार की चार पीढ़ियों के साथ पहुंचकर मतदान किया है। इस मतदान केंद्र में कमलेश गावडे़ संकुल समन्वयक परसोदा बीएलओ हैं। कोटतरा 02 भाग संख्या 195 में हमेशा से मतदान का प्रतिशत 85% से अधिक रहा हैं। इसी प्रकार विधानसभा स्तर पर सर्वश्रेष्ठ '‘हम साथ-साथ हैं'‘ बेस्ट सेल्फी फोटोग्राफ्स के लिए अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम- पी.व्ही.06 कमलपुर निवासी श्री रिंकू हलदर को प्रथम, ग्राम बड़ेकापसी निवासी श्री कृष्णा गावड़े को द्वितीय एवं श्री उत्तम बनिक को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा भानुप्रतापपुर विधानसभा के ग्राम नेलचांग कु. नेहा हलदर को प्रथम, ग्राम जुनवानी निवासी कु. नेहा नागराज एवं परिवार को द्वितीय और ग्राम सेलेगांव निवासी श्री अनूप जैन को तृतीय स्थान मिला। साथ ही कांकेर विधानसभा क्षेत्र के एम.जी. वार्ड कांकेर निवासी श्रीमती लीना देवांगन को प्रथम, ग्राम मुड़पार निवासी कु. मोनिका नेताम को द्वितीय एवं ग्राम गोविन्दपुर निवासी श्री गौतमराम गजबल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Tags
खबरें