मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर - कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके में एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबो पर जवानों ने पानी फेर दिया. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने 5 किलोग्राम का कुकर बम सड़क पर लगा रखा था. जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया है.
बीते कुछ दिनों से कांकेर जिले में नक्सलियों से जुड़ी खबरे लगातार सामने आ रही है. नक्सली अपने मंसूबो को कामयाब करने की फिराक में है. लेकिन जवान नक्स लियों की करतूत पर पानी फेरते नजर आ रहे है. आज भी आमाबेड़ा इलाके के ग्राम गुमझिर और पुसाघाटी के बीच सड़क पर 5 किलो का कुकर आईईडी बम प्लांट कर रखा था. जवान नक्सल गस्त सर्चिंग पर थे तभी जवानों की नजर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ी. जवानों ,ने उसे मौके पर नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान थाना आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमझीर मलाजकुडूम की ओर रवाना हुये थे. तभी ग्राम गुमझीर और पूसाघाटी के मध्य कांकेर से आमाबेड़ा रोड में माओवादियों द्वारा 5 किग्रा. का कुकर बम (IED ) पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने व विगत विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी को जान माल की नुकसान पहुंचाने लगाया गया था. जिसे डीआरजी आमाबेड़ा व बीडीएस के टीमों द्वारा सुरक्षित नष्ट कर डिस्ट्रॉय किया गया।
2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे है नक्सली
माओवादी 2 दिसम्बर से लेकर 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे है. यह पीएलजीए की 23वी वर्षगांठ है. इस सप्ताह के दौरान नक्सली संगठन संगठन को मजबूत करने, मारे गए सदस्यों को याद करने, संगठन में नई भर्ती कर जवानों से मुकाबला करने गोरेल्लावार वॉर के ट्रिंग देते है. इस दौरान माओवादी बड़ी घटनो को अंजाम तक पहुंचाने की नई रणनीति तैयार किया करते है।
Tags
ब्रेकिंग