RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर धान उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत विकासखंड दुर्गुकोंडल के 2014-15 एवं 15 ,16 के खरीफ फसल के तहत समर्थन मूल्य धान बिक्री 2874 किसानों को दो करोड़ 98 लाख 9920 रुपए बोनस के रूप में आज प्रदान की गई।
विकासखंड दुर्गुकोंदल के ग्राम आधेवाडा निवासी जमादार रावटे को सबसे अधिक 269280 रुपए बोनस के रूप में मिला है जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी विशेष स्थिति सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल जनपद सदस्य एवं सभापति जोहन गवाड़े, श्रीमती राधा अशोक जैन महामंत्री फूल सिंह मांडवी सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जगत राम दुग्गा के अतिथि में बोनस त्यौहार के रूप में शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल के प्रांगण में आयोजित किया गया ज्ञात हो सुशासन दिवस के रूप में मनाई वाजपेयी की जयंती:एवं किसानों को मिला बोनस दुर्गूकोंदल ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों ने ली सुशासन की शपथ व संकल्प आमजन के हितों के लिए परिस्थिति के मध्य नजर किए गए प्रयास ही सुशासन है।
यह बात जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा,जनपद सदस्य राधा अशोक जैन,जोहन गावड़े, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल,मंडल अध्यक्ष पीलम नटेरी मैं अपने संबोधन में मोदी की गारंटी एवं भाजपा सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए किसानों को अवगत कराया गया और आने वाले समय में मोदी की गारंटी एवं घोषणा पत्र लागू की जाएगी कार्यक्रम में,मंडल महामंत्री फूलसिंह मंडावी,तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले,जिला सहकारी बैंक दुर्गूकोंदल शाखा प्रबंधक कौशल सिन्हा,सहकारिता विस्तार अधिकारी सी एस ठाकुर, दुर्गूकोंदल लेप्स प्रबंधक जितेंद्र साहू ,लेखा पाल गिरीश सिन्हा किसान जगत दुग्गा,रमेश दुग्गा , हरिश्चंद्र धनेलीया, किंदा बाई, सुनती बाई , में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर आयोजित ब्लाक स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि संतो दुग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही तीसरा वादा पूरा हुआ। मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ में किसानों को धान बोनस भुगतान होते ही किसानों के हित में वादा पूरा किया जिसमें क्षेत्र के किसानों का चेहरा खिला।
Tags
बोनस