भंडारडिगी मे "नशा उन्मूलन के लिए युवा" थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का 22 दिसंबर को धनेश नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत, के हाथों से रा.से.यो. का ध्वजा उतारकर किया गया समापन

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम पंचायत भंडारडिगी, ग्राम भंडारडिगी के पंचायत भवन प्रांगण पर "नशा उन्मूलन के लिए युवा" थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का 22 दिसंबर को श्री धनेश नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत, के हाथों से रा.से.यो. का ध्वजा उतारकर समापन किया गया। 
शिविर के परिवर्ती भाग में स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के गली-मोहल्ले के सभी जल स्रोतों के आसपास तालाब, नल, कुआं आदि की साफ-सफाई, सड़क किनारे गढ्ढों का मरम्मत एवं समतलीकरण, खेल मैदान का साफ सफाई, कूड़ा-कचरा का अपघटन के लिए गड्ढा खोदा गया, चौराहे में चबूतरा का निर्माण किया गया, आंगनबाड़ी व स्कूल में प्रवेशित एवं शाला त्यागी बच्चों का सर्वेक्षण किया गया, सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रागंण की साफ सफाई किया गया, गांव के निवासरत कुल जनसंख्या में वर्ग वार महिला-पुरुष शिक्षित अशिक्षित शासकीय सेवक व टी.बी. मरीज आदि का सर्वेक्षण किया गया।
सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के दौरान मुख्य वक्ताओं द्वारा शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता, साइबर क्राइम, विद्यार्थी जीवन का महत्व, नशा उन्मूलन, प्रतियोगिता परीक्षा, कैरियर मार्गदर्शन आदि पर व्याख्यान दिया गया। सभी शिविरार्थियों द्वारा साथ दिवसीय विशेष शिविर का अनुभव मंच के माध्यम से साझा किया गया। रात्रि कालीन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा समाज के लिए नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के प्रति जागरूकता आदि से संबंधित नाटक मंचन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शिविरकाल में सभी शिविरार्थी साथ मिलकर कार्य किए, सभी एक दूसरे से घुल मिल गए, समापन के दिन ध्वजा उतारने के समय सभी के चेहरे पर बिछड़ने का भावुकता झलक गई।
शिविर के सफल आयोजन व संचालन में डाॅ. डी.एल. पटेल कार्यक्रम समन्वयक, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, बस्तर एवं संस्था प्रमुख डी.एल. बढ़ाई का मार्गदर्शन, संरक्षक व प्रबंधन में कार्यक्रम अधिकारी जी.आर. मंडावी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी के.एल. मंडावी, डी.एस. कांगे, दिलीप कुमार ताम्रकार, नीलम नाग, सत्यवंती, सुमित्रा मंडावी, विशेष सहयोग में ग्राम सरपंच व समस्त ग्रामवासी एवं समस्त स्वयंसेवक का योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post