दीपक पुड़ो संपादक छत्तीसगढ़ समाचार TV-कांग्रेस ने मांग की है। कि भाजपा सरकार पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के 2 लाख तक का कर्ज़ा माफ़ करने की घोषणा करें आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांकेर सुनाराम तेता ने कहा भाजपा के अनेकों नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का कार्जा माफी करने का वादा अपने भाषाओं में किया था इस संबंध में पम्पलेट भी वितरित किया गया था। भाजपा नेता विजय शर्मा का चुनाव प्रचार का विडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है ।
जिसमें 2 लाख कार्जा माफी का वादा कर रहे हैं। सुनाराम तेता ने कहा की विजय शर्मा भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक हैं।ऐसी संभावना भी बाताई जा रही है।के वे भाजपा के सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जा रहे। उन्होंने चुनाव के दौरान कवर्धा के जनता से अनेक जगह सभाओ में वादा किया है।कि भाजपा की सरकार बनने पर 2 लाख तक सारे बड़े और छोटे किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा।अब भाजपा की सरकार बन गई है। किसान अपेक्षा कर रहे हैं।की विजय शर्मा पहली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करायें।की 2 लाख तक का किसानों का कर्जा माफ होगा।जैसा कि उन्होंने ने चुनाव प्रचार के दौरान अनेक सभा में जनता से वादा किया था।
Tags
राजनीतिक