दिनेश साहू चारामा :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खरे के निर्देशानुसार एवं जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉक्टर के.के ध्रुव के मार्गदर्शन में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया ! जिसमें क्षय रोग यानी (टीबी) को मात दे चुके मरीज अब टीबी चैंपियन बनकर लोगों को जागरूक करेंगे । मंगलवार को जिला अस्पताल कोमलदेव में 17 टीबी चैम्पियन को पिरामल स्वास्थ्य से फैजल रजा खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें टीबी चैंपियन को गाइडलाइन के अनुसार पीपीटी एवं 09 विडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । टीबी बीमारी से ठीक हुए मरीजों में से शिक्षित व कुशल मरीजों को चिन्हित कर उन्हें टीबी चैंपियन की उपाधि दी गयी, जिन्हें आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खरे की उपस्थिति में टीबी चैम्पियन की ट्रेनिंग दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खरे ने उन्हें बताया कि जनमानस के बीच जाकर किस तरीके से टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। समाज में क्षय रोग के संबंध में जनमानस को जागरूक करने में यह बहुत उपयोगी साबित होंगे क्योंकि यह टीबी चैंपियन अपनी आप बीती और अनुभवों को लोगों तक पहुंचाएंगे।
टीबी रोग को मात दे चुके टीबी चैंपियन द्वारा सही तरीके से अपनी बात रखने से क्षय रोगियों के प्रति भेदभाव भी कम होगा सभी टीबी चैम्पियन द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो भी कार्य हमें सौंपा जायेगा उसे जिम्मेदारी पूर्वक क्षेत्र में जाकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करेंगे ताकि सभी लोग टीबी की जांच और सम्पूर्ण इलाज को लेकर सतर्क रहें।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक राजपूत द्वारा टीबी के लक्षण, टीबी से बचाओ के बारे में बारीकी से समझाया गया और साथ ही ट्रेनिंग में पिरामल स्वास्थ्य टीम से रावेन्द्र अवस्थी एवं रूपेंद्र देवदास द्वारा टीबी की कई जानकारी दी गई एवं जिला टीबी यूनिट के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। जिसमें पीएमडीटी कोर्डिनेटर प्रशांत झा, एसटीएस ज्ञानेंद्र कांड्रा एसटीएलएस शांतनु बोध एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
Tags
प्रशिक्षण