जोन स्तरीय संकुल बैठक व उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 दिनेश साहू चारामा :- सोमवार 20 नवंबर को जोन स्तरीय संकुल बैठक और उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरी में खंड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर. साहू की उपस्थिति में किया गया । कुल आठ संकुलों पुरी, भोथा, किशनपुरी, परसोदा, कोटतरा, लिलेझर, कुर्रूटोला और चंदेली के समस्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों को आगामी 10 दिसंबर 2023 और 20 जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सह-साधन प्रावीण्य परीक्षा तथा नवोदय परीक्षा की तैयारी को लेकर संकुल स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। दोनों परीक्षाओं की तैयारी की प्रत्येक संस्था प्रमुखों से फीडबैक लेकर समीक्षा किया गया और बच्चों के परीक्षा तथा अध्यापन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 
खंड शिक्षाधिकारी केशव साहू एवं जौहर ठाकुर के द्वारा प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करके मार्गदर्शन दिया गया। अभी प्राथमिक कक्षा स्तर पर विद्यार्थियों के उच्चतम बौद्धिक स्तर को परखने और उसे उचित भविष्य निर्माण के लिए समग्र रूप से तैयार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। सर्वप्रथम सभी शिक्षकों से उनके द्वारा कराए जा रहे नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की प्रगति प्रतिवेदन वाचन में नई-नई तकनीकों को उपयोग में लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। संस्था में पदस्थ नये शिक्षकों की मदद लेने की बात भी कही गई । सभी संस्था प्रमुखों से प्रतिदिन कक्षा पांचवीं और आठवीं के बच्चों की पढ़ाई के संबंध फोन करके जानकारी लेने और संकुल समन्वयकों के माध्यम से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। शिक्षकों के प्रयास व उनके समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करने की बात भी कही । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.आर. जुर्री जी अगामी 30 नवंबर 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी और उपस्थित समस्त प्रधान पाठको के द्वारा जुर्री जी का सम्मान भी किया गया तथा उन्हें जीवन के शुभकामनाएं भी दी गई । बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी के.आर. साहू, जौहर ठाकुर ,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनौरी, आर .के. सुकदेवे खंड स्त्रोत समन्वयक, बी.आर. जुर्री प्राचार्य पुरी, संकुल समन्वयक उदय देवांगन, शिव देवांगन, कमलेश गावडे़, पवन जैन, रवि श्रीवास्तव और सभी विद्यालय के प्रधान पाठक उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post