मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भैसाकन्हार(क) में आज मितानिन दिवस को सादगी पूर्ण मनाया गया। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण सादगी पूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया गया।स्वास्थ्य संयोजक लता नरेटी द्वारा सर्वप्रथम मितानिनों का अभिनंदन किया। ततपश्चात मितानिन बहनों द्वारा केक काटकर मितानिन दिवस को याद किया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भैसाकन्हार (क) द्वारा सभी मितानिन को तिलक लगाकर सम्मानित कर उपहार भेँट किया गया। स्वास्थ्य संयोजक बृजेश ऊके द्वारा मितानिनों के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता राणा ने मितानिनों की सेवा भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वरिष्ठ मितानिन सुरजा वट्टी द्वारा अपने मितानिनों के कार्यों के अनुभव को साझा कर बताई कि हम प्रारंभ से ही निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। शासन स्तर पर भी हमारे लिए कुछ अच्छी पहल की जानी चाहिए, ताकि हम और उत्साह से अपने दायित्व को अच्छे से निर्वहन कर सके। इस दौरान मितानिन सौहद्रा, नीरा औऱसा, रमिता पोटाई, सुरजा वट्टी, गंगा कोर्राम, मानकुंवर कोर्राम मौजूद रहे।
Tags
खबरें