दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- बच्चें मन के सच्चे होते हैं इस कहावत को माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के स्कूली बच्चों ने चरितार्थ कर दिया है उन्होनें गांव के ही कुछ वृद्धजनों को धनतेरस पर्व के अवसर पर ठंड से निजात दिलाने कंबल एवं हिन्दू पर्व की शुभकामनाओं के साथ मिठाई भेंट कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किए।
शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सेवा राशि एकत्रित कर विगत वर्ष से ठंड के दिनों में कम्बल बांटने का सिलसिला शुरू किया है । जिससे बच्चों में सेवाभाव जागृत हो रहा है । वे अपने घरों में दादा दादी से रचनात्मक कार्यों से संबंधित कहानियाँ सुनकर अपने कक्षा में सामूहिक रूप से वाचन भी करते हैं जिससे विद्यालय के अन्य बच्चों को भी ऐसे पुनीत कार्यों के लिए प्रेरित किया जा सके। बच्चों में जरुरत मंदों के प्रति सेवाभाव लाने शाला प्रबंधन समिति, ग्रामीणजन एवं शिक्षकों का निरंतर मार्गदर्शन बना हुआ है।
Tags
मानवता