दिनेश साहू चारामा :- नगर में गुरुवार को सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला क्योकि अवसर ही कुछ ऐसा था कि स्कूली बच्चे खुशियों के कारण फुले नहीं समा रहे थे । इंतजार था उन ग्यारह चुनिंदा हस्तियों का जिन्होनें "इंडियाज गॉट टेलेंट" टेलिविजन के रियलिटी शो के राष्ट्रीय मँच में प्रथम स्थान प्राप्त करके अवॉर्ड जीत कर दुनिया में समूचे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के निवासी अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के बच्चों की कामयाबी से प्रसन्न होकर उनके स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारामा के स्कूली बच्चों व नगरवासियों ने लगभग एक घण्टे तक कड़ी धूप में खड़े रहकर बिना थके उनकी प्रतीक्षा करते रहे और जब विजेता बच्चे कोरर चौक पर जैसे ही उनके सामने पहुंचे "सबले बढ़िया छत्तीसगढ़ीया " की गूँज सुनाई देने लगी । उनके आते ही पुरे उत्साह के साथ बच्चों व नगरवासियों ने उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया उन्हे अपने बीच पाकर सभी गर्व महसूस करने लगे और पास ही के चौक पर स्थित संविधान निर्माण समिति के सदस्य स्व रामप्रसाद पोटाई जी की प्रतिमा के पास सभी लोग उनके साथ अपनी सेल्फी लेने लगे । विजेता टीम के लोग अपने जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति के दर्जा प्राप्त समुदाय से आते हैं । उनके स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, नगरवासी एवं शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Tags
ब्रेकिंग