समावेशी प्रयास की मिसाल बना तारसगांव का दिव्यांग मतदान केंद्र...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- विधानसभा निर्वाचन 2023 में भानुप्रतापपुर विधानसभा में अब तक का सर्वाधिक 81% मतदान हुआ है। विधानसभा के एकमात्र दिव्यांग मतदान केंद्र तारसगांव में इस बार 80.48% मतदान हुआ। इस केंद्र में मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग थे। ग्राम तारसगांव में 20 दिव्यांग मतदाता है जो पूरे ब्लॉक में किसी भी केंद्र में दिव्यांग मतदाताओेंं की सर्वाधिक संख्या है। इसलिए विधानसभा निर्वाचन 2023 में इस केंद्र का चयन दिव्यांग मतदान केंद्र के रूप में किया गया। 
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर इस बार सभी आदर्श और दिव्यांग मतदान केंद्रो की साज सज्जा काफी आकर्षक ढंग से की गई है जिसका सीधा असर मतदान में होने वाली बढ़ोत्तरी से स्पष्ट हुआ है। दिव्यांग मतदान केंद्र की साज सज्जा को लेकर ग्राम के सभी निवासी उत्साहित नजर आए। मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर भीतर तक का परिसर दिव्यांग सशक्तिकरण की भावना से ओतप्रोत नजर आया। पंचायत और ग्राम सहयोग से दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के अशक्त मतदाताओं को घर से लाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई थी। उनकी सहायता हेतु मतदाता मित्र पारंपरिक वेशभूषा में तैनात रहे। तारसगांव मतदान केंद्र में सबसे पहला वोट दिव्यांग मतदाता और संस्था की प्रधानपाठिका श्रीमति सावित्री साहू ने ही डाला। 
इसके बाद शुरू के एक घंटे में अधिकांश दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराया गया। दिव्यांग समावेशन का सुन्दर संदेश यह रहा कि सुबह से मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े हो चुके थे बावजूद इसके जैसे ही कोई दिव्यांग मतदाता केंद्र पर पहुंचता सबसे पहले उसे आगे कर मतदान कराने के लिए सभी मतदाता अपील करते रहे। मतदान केंद्र में सुंदर सेल्फी जोन बनाया गया था जहा सभी मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ फोटो और सेल्फी ली। एक तरफ जहा मतदाता की लंबी कतार केंद्र में लगी रही वही दिव्यांग मतदान दल भी पूरे जोश से मतदान को आगे बढ़ाता रहा और 80% मतदान शांतिपूर्ण ढंग से करने में सफल रहा। मास्टर ट्रेनर श्री केजुराम सिन्हा और श्री मोहन जायसवाल, बीएलओ श्री अखिलेश अरकरा और ग्राम सचिव श्री देवराज साहू, रोजगार सहायक श्री प्रद्युमन शोरी सहित ग्राम पंचायत तारसगांव पूरे समय तक इस पहल को सफल बनाने में जुटे रहे। मतदाता इस केंद्र की तारीफ लगातार करते रहे, ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों भी पूरे समय तक तारसगांव मतदान केंद्र का दौरा करते रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का उत्साह के साथ स्वागत किया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post