रोहित वर्मा खरोरा :- खरोरा सहित विभिन्न गांवो में हर्षोउल्लास से गौरा गौरी की बारात निकाली गई.भक्त बाजे गाजे की धुन पर थिरकते रहे. महिलाये झुपते रहे. सबसे पहले कलश लेकर सभी के घर से तेल इकट्ठा किया और कलश इकट्ठा कर कुम्हार के घर गौरी-गौरा लाने पहुंचे। कुम्हार के घर विधि विधान से गौरी-गौरा को जगा कर पूजा-पाठ किया। गलियों से होते हुए गौरा चौराहा में लाकर मूर्ति स्थापित किया। इस दौरान क्षेत्र में उमंग उल्लास का माहौल रहा. मोहल्लेवासियों ने गौरी-गौरा पूजन किया। नगर खरोरा में गौरा गौरी विवाह गोवर्धन पूजा ग्राम, अंचल व देश की खुशी, सुख समृद्धि के साथ फसलों की अधिक पैदावार के लिए ग्रामीणों के द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई,जिसमे ग्राम गायता,पटेल,पुजारियों ने धन की माता लक्ष्मी की पूजा के पश्चात विधि विधान से ग्रामीणों के साथ गौरा गौरी शिव पार्वती की जगार किये। ग्राम की महिलाएं एक स्वर में गीत गाते नजर आए और ढोलक, डमरु, दफड़ा, गुदुम जैसे वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर पूरे ग्राम में भक्ति का संचार किये। दीपावली की रात को लक्ष्मी पूजा के बाद गौरा गौरी की मूर्ति की स्थापना करने के बाद शादी की रस्म पूरी की गई। रात में ही बारात निकाली गई एवं प्रात: शोभयात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया।
विदित हो कि ग्राम केशला व खरोरा नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व धूमधाम मनाया गया। महालक्ष्मी पूजा-अर्चना पश्चात आतिशबाजी की गई। मिठाई बांटी गई, एक- दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। ग्राम में पूरी रात गौरा-गौरी प्रतिमा बनाकर पूजन किया गया। सुबह बाजे-गाजे के साथ स्थानीय तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। रास्ते में श्रद्घालुओं ने श्रीफल भेंटकर पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। शांति पूर्ण त्योहार मनाया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग भगवान गौरी- गौरा की पूजा के लिए उमड़ पड़े । कार्य में प्रमुख रूप नगरवासी ,आदि का भरपूर सहयोग रहा।
Tags
पर्व/ त्योहार