RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल:- चेमल की पुष्प स्टील माइंस में आयरन गिट्टी लोड कर लौट रही ट्रकों के ड्राइवरों से अज्ञात ग्रामीणों ने डंडे, लात मुक्का से मारपीट किया है। जिससे 4ड्राईवरों को चोट आई है। अज्ञात ग्रामीणों ने पहले पेड़ काटकर मार्ग को अवरूद्ध किया। जब ट्रक आयरन लोडिंग कर पहुंचे तो रोककर 4 ड्राईवरों से मारपीट किया। मारपीट की डर से अन्य ट्रकों के ड्राइवर भाग गये।
इधर मारपीट की घटना से पीड़ित ड्राइवरों की सूचना पर लोहत्तर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर सड़क में अवरूद्ध पेड़ को हटाकर घटना की जांच शुरू कर दिया है। इधर मारपीट की घटना से ड्राइवर और मालिक भी भयभीत हैं। और भविष्य में बड़ी घटना की अंदेशा से ट्रक चेमल माइंस नहीं भेजने की बात कहकर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23नवंबर की सुबह 15ट्रकें आयरन लोड करने पुष्प स्टील माइंस पहुंची और आयरन लोड कर वापस लौट रही थी। तभी करीब दोपहर 2बजे एड़गुड़ और आमागढ़ के बीच जंगल में 15से 20की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर पेड़ काटकर रास्ता रोककर आसपास बैठे थे। जैसे ही ट्रकें पहुंची। तो 15से 20की संख्या में अज्ञात ग्रामीण पहुंचे और डंडा, लात और हाथ मुक्का से मारपीट किया। सामने पहुंचे ड्राईवर मनीष कश्यप, दिनेश डहरिया, संदीप मसके को मारपीट से चोट आई है। अपने साथी ड्राइवरों को मारपीट होते देख अन्य ट्रकों के ड्राइवर भाग गये। इधर पीड़ित ड्राईवर और माइंस प्रबंधन ने पुलिस से घटना की शिकायत किया। और सूचना मिलते ही लोहत्तर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर पहले मार्ग अवरूद्ध पेड़ को हटाकर मार्ग बहाल किया।फिर पीड़ित ड्राइवरों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी लोहत्तर सुशील पटेल ने बताया कि आमागढ़ और एड़गुड़ के बीच अज्ञात लोगों ने पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध किया। ट्रकें पहुंची तो 4ड्राईवरों से मारपीट की घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है। डंडे और लात मुक्का से ड्राइवरों को मारपीट किया। पुलिस को शिकायत मिली तो मौके पर घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू किये हैं। मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जायेगा। और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक जल्द पुलिस पहुंचकर कार्यवाही करेगी।
Tags
अपराधिक गतिविधि