दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम लिलेझर में दीपावली के पावन अवसर पर गोवर्धन पूजा के दिन रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
जिसके लिये ग्रामीणों और आयोजन समिति के सदस्य कार्यक्रम के तैयारियों में जुट गए है छत्तीसगढ़ी डांस प्रतियोगिता में विजय होने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी प्रदान किया जायेगा जिसमे सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरुस्कार 7001 रुपए नव उत्कर्ष युवा समिति,द्वितीय पुरुस्कार 5001रुपये किरण देवी भुआर्य,तृतीय पुरस्कार 3001 रुपये पवन कुमार जैन एवं चतुर्थ पुरुस्कार 1501 शिवम राईसमील वही युगल नृत्य में प्रथम पुरुस्कार 3001रुपए ऋषि सेन,द्वितीय पुरुस्कार 2001 रुपए डॉ सी. के विश्वास,तृतीय पुरस्कार 1501 रुपये विनोद कुमार ठाकुर एवं चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपए धनेश्वर कुमार कोसमा के द्वारा साथ ही एकल नृत्य में प्रथम पुरुस्कार 3001रुपये शिव शक्ति साई धाम के,द्वितीय पुरुस्कार 2001 रुपये मुकेश यादव के, तृतीय पुरस्कार 1501 रुपये भारत रवि कोटपरिया एवं चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपये एकांतेश्वर महादेव समिति के प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम की जानकारी संरक्षक जितेंद्र यादव,पुनीत घरत,दीपक सेन,गब्बर कोसमा के द्वारा दी गई है ।
Tags
प्रतियोगिता