रोहित वर्मा खरोरा :- समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसरंगी के बैंकिंग विषय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने को-ऑपरेटिव बैंक कोसरंगी में जाकर बैंकिंग प्रणाली की जानकारी ली, जिसमें बैंक प्रमुख तरुण कुमार वर्मा और जनार्दन निषाद द्वारा बच्चो को बैंकिंग विषय की विस्तारपूर्वक जानकारी जानकारी दिया ।
जिसमें बैंक में खाता कैसे खुलवाया जाता है, जमा पर्ची निकासी पर्ची, किसान क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ,योग्यता, और बैंक से किसानों को कैसे ऋण उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही बैंको द्वारा ग्राहकों को जो सुविधा दी जाती है डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, इत्यादि के बारे में बताया गया, इस दौरान शाखा प्रबंधक जी ने कहा कि इस तरह व्यवसायिक शिक्षा का संचालन निश्चित तौर पे बच्चो को लाभदायक है और जिससे प्रैक्टिकल तौर पर ज्ञान अर्जित करके अपने हुनर को शिखर तक पहुंचा सकते है ।
इस दौरान व्यवसायिक शिक्षक सुरेश साहू जी ने बताया कि बैंको में भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कौशल क्षमता को विकसित करना है जिसमें प्रारंभ से ही बच्चो को तकनीकी रूप से बैंकिंग सेक्टर में ज्ञान अर्जित कर आने वाला समय में भविष्य में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो !
Tags
शिक्षण