रोहित वर्मा खरोरा :-- नगर व आसपास ग्रामीण अंचलों में कार्तिक शुक्र द्वितीय बुधवार को भाई-बहन का पवित्र पर्व भाई दूज पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाइयों के प्रति बहनों का स्नेह देखने को मिला वही उपहार पाकर बहनों के चेहरे खिले यह परंपरा सदियों से चली आ रही है राखी और भाई दूज का त्यौहार बहन के लिए खास होता है। इस अवसर पर अपने भाइयो के मस्तक पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया और उनकी सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की । फिर भाई -बहनों ने एक साथ भोजन ग्रहण किया । ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहन के घर भोजन करने से भाइयों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है । भाइयों को तिलक लगाकर बहनों ने की लंबी उम्र की कामना।
Tags
पर्व/त्योहार