दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण के मतदान के तहत आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चारामा के मतदान केंद्र में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है वही मतदान केन्द्रों में पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाता अधिक संख्या में उपस्थित रही। चुनाव के प्रथम चरण में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है ।
विधानसभा चुनाव में इस बार चारामा के सभी मतदाताओं के मतदान के लिए कुल 9 बूथ बनाए गए हैं जिनमें से आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय को आकर्षक रुप देकर आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जहां पर नए मतदाताओं के उत्साह के लिए फिर्स्ट टाईम वोटर,चुनई चिरई की तख्तियाँ रखी गई है । वहीं मतदाताओं के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है जहाँ पर मतदान के बाद लोग अपनी सेल्फी ले कर प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं । विधानसभा चुनाव में निर्वाचन के कार्यों में ड्यूटी पर तैनात शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा है ।
चारामा के करिहा की 107 वर्षीय सतायु महिला मतदाता अगसिया बाई ने भी लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के द्वारा सभी मतदाताओं को बिना प्रलोभन के निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आग्रह किया गया है । वहीं परिवार सहित एक साथ मतदान कर सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर पोस्ट करने के लिए व्हाट्सप नंबर भी जारी किया गया है ऐसे परिवारों के लिए जिला प्रशासन की ओर से लक्की ड्रा का आयोजन किया गया है । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सभी बूथों में लगभग 65% तक मतदान किये जा चुके थे ।
Tags
मतदान