दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर में इन दिनों दीपावली उत्सव को लेकर खुशनुमा माहौल बना हुआ है । अंचल में 10 नवंबर को धनतेरस,12 नवंबर को दीपावली,14 नवंबर को गोवर्धन पूजा पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया और आज 15 नवंबर को धूमधाम के साथ भाई दूज उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है ।
जिन परिवारों ने अपने घरों में गौमाता पालकर रखे हुए हैं वे कल सुबह से ही गोवर्धन पूजा की तैयारी में जुटे हुए थे और सभी लोगों ने दोपहर के आसपास अपनी अपनी गायों को नहला धूला कर उनकी पूजा पाठ कर उन्हें खिचड़ी भी खिलाई । इस दौरान चारामा के वार्ड क्रमांक 06 के एक घर में बेहद सुंदर नजारा देखने को मिला, जहाँ पर गोवर्धन पूजा की तैयारियों को लेकर उत्साहित बच्चों ने अपने घर पर गाय व साथ में उसके बछड़े की बहुत ही खूबसूरत तश्वीर को रंगोली के रुप में उकेर दिया । छोटे बच्चों के द्वारा तैयार की गई बहुत ही आकर्षक इस रंगोली की गोवर्धन पूजा पर्व पर नगर में हर जगह प्रसंशा हो रही है ।
Tags
उत्साह