रोहित वर्मा खरोरा -- जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कनकी के सरपंच श्रीमती वीणा तोमलाल वर्मा और सचिव श्री कोमल प्रसाद साहू का प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा ऑडिट सप्ताह के उपलक्ष में आयोजित कार्यशाला में संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री रजत बंसल व महालेखाकार के प्रधान डायरेक्टर सर के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया यह सम्मान ग्राम पंचायत कनकी सरपंच वीना तोमलाल वर्मा व सचिव कोमल प्रसाद साहू को पंचायत स्तर पर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सरपंच वीणा वर्मा लगातार 4 वर्ष से गांव का सरपंच के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और सचिव कोमल प्रसाद साहू पिछले 3 वर्ष से ग्राम पंचायत कनकी में पदस्थ हैं विदित हो कि तिल्दा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 101 पंचायत आते हैं जिसमें सिर्फ तीन ग्रामों के सचिव सरपंच को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान में ग्राम पंचायत कनकी को सम्मानित किया गया द्वितीय स्थान में तारा शिव व तृतीय स्थान धनसुली पंचायत मिला । ग्राम कनकी पंचायत को नेशनल हाईवे रोड में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सार्वजनिक भवन जैसे कृषि मंडी, कबीरपंथी, आंगनवाड़ी में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, कांजी हाउस जीर्णोधार, मनरेगा के तहत सभी तालाबों का गहरीकरण, अमृतसरोवर योजना के तहत तालाब गहरीकरण, पूरे पंचायत में स्ट्रीट लाइट एवं सोलर लाइट प्राइमरी स्कूल कक्ष में टाइल्स कार्य ,स्वागत द्वार निर्माण, शाहिद स्मारक निर्माण, हेंडपंपो में शोख्ता निर्माण जैसे जनहित के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया शासन स्तर पर सम्मान मिलने पर सीईओ जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा श्री विवेक गोस्वामी ने सरपंच व सचिव को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की जिनका पंचायत प्रतिनिधियो ने आभार व्यक्त किया ।
Tags
सम्मान