पारंपरिक परिधान में केशला स्कूल में सुवा नृत्य एवं राऊत नाचा का आयोजन.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

 रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में धनतेरस त्यौहार के अवसर पर सुवा नृत्य एवं राऊत नाचा का आयोजन किया गया ।सुवा नृत्य में कक्षा पहिली से कक्षा पाँचवी तक की बालिकाओं ने अपने अपने कक्षाओं का ग्रुप बनाकर अलग-अलग सुवा नृत्य प्रस्तुत करते हुए आकर्षक परिधान में स्वयं सुवा गीत गाते हुए अपने कला का प्रदर्शन किया । कक्षा पहिली के कोमल प्रीत कौर,कनिष्का ग्रुप,कक्षा दूसरी यामीनी ,चंचल,भूनिका ग्रुप ,कक्षा तीसरी अ खिलेश्वरी ग्रुप,कक्षा तीसरी ब प्रियांशी ग्रुप,कक्षा चौंथीं से साक्षी ग्रुप,कक्षा पाँचवी से पूर्णिमा ग्रुप ने आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतीकरण कर सबका दिल जीत लिया ।सुवा नृत्य प्रतियोगिता में कुमारी पूर्णिमा ग्रुप प्रथम एवं कुमारी कोमल प्रीत कौर ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे । शिवम, संदीप, यश, करण, गोपाल ,योगेश, अनमोल,साहिल,अरविंद,देवेंद्र आदि बच्चों ने राऊत नाचा का अनेक प्रकार के दोहे गाकर मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया,बच्चों के उत्साह वर्धन करने के लिये संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा ने भी बच्चों के साथ बच्चा बनकर देवारी का दोहे गाकर राऊत नाचा में भाग लिया।अंत में सभी ग्रुप के बालिकओं के द्वारा सामूहिक रूप में आकर्षक, मनमोहक,सुवा नृत्य प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,जयप्रकाश टंडन,लता देवांगन,अंजनी गिलहरे,गणेश्वरी नवरंगे,रेखा देवांगन,किरन वर्मा,इंदु देवांगन।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post