दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के नाकापारा में सोमवार 6 नवंबर को सुबह भालू के देखे जाने के बाद से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है । कुछ समय से शहर में जंगली जानवरों की आमद बनी हुई है । पिछले साल भी चारामा सहित आसपास के अंचलों में जंगली हाथियों ने डेरा जमाया हुआ था ।
जिसके बाद भैंसाकट्टा,सराधुनवागांव,जैसाकर्रा के समीप ही के कुछ क्षेत्रों में तेंदुए ने आतंक मचाया था और अब शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर को पार करता हुआ भालू देखकर लोग दहशत में आ गए हैं।
विडियो फुटेज के अनुसार सुबह के समय भालू सड़क पार कर रहा था जिसका आसपास के कुछ लोगों ने मोबाईल फोन से विडियो बनाकर वाइरल कर दिया ताकि लोग जागरुक हो और इस जंगली जानवर के चपेट में आने से बच सकें । भालू के शहर में आने की खबर सुनकर वन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोग अलर्ट है और लोगों को भी भालू से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं ।
Tags
अपील