घर से टिफिन लेकर परिवार सहित प्रचार कर रहें अमित बघेल के समर्थक........छत्तीसगढ़ समाचार TV

 रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना समर्थित राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में नए अध्याय लिख रही है, पार्टी के समर्थक घर से टिफिन लेकर परिवार सहित अपने उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं, धरसींवा विधानसभा से प्रत्याशी अमित बघेल का खरोरा नगर जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ नगर के लेखक पत्रकार गजेंद्ररथ अपने पूरे परिवार के साथ दिखे वहीं CKS के सेनानी चुनावी पर्चा बांट रहे थे, गजेंद्ररथ से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही छत्तीसगढ़ियावादी विचारधारा से प्रभावित हैं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से 10 वर्षों से जुड़े हुए हैं और लगातार छत्तीसगढ़िया संस्कृति भाषा व कलेवा-सवांगा को प्रमोट कर रहे हैं, अमित बघेल से उनकी मुलाकात पत्रकारों के एक कार्यक्रम में हुआ उनका कहना है कि अमित बघेल की बातों ने उनके विचारों ने उन्हें बरबस खिंच लिया और तब से वे साथ हो लिए।
👉अमित बघेल की पहचान एक तेजतर्रार छत्तीसगढ़ियावादी की है जो लगातार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं कई बार जेल यात्रा कर चुके हैं, राजनीतिक दल बनाकर चुनावी मैदान में आने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि आखिर जब सरकारों को छत्तीसगढ़ की अस्मिता और छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान से कोई दरकार ही नही तो छत्तीसगढ़िया जनमानस क्यों उन्हें वोट करे, उन्होंने बताया कि जनता के बीच से ही यह मांग उठी की विधानसभा जाकर उनके हितों की रक्षा की जाए और फिर राजनीतिक दल का निर्माण कर प्रजातंत्र के उत्सव में जनाधिकारों के लिए जनआंदोलन की तरह चुनावी मैदान में उतरे हैं।

राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के धन बल का आगे JCP और अमित बघेल खुद को कहां पाते हैं कि सवाल पर बघेल ने कहा कि वे जनभावना का सम्मान कर मैदान में उतरे हैं और जनता स्वमेव अपनी माटी के लिए काम कर ही है, उनके समर्थक अपना पैसा लगाकर घर से टिफिन लेकर परिवार सहित हर दिन प्रचार कर रहे हैं, धरसींवा विधानसभा के साथ ही पूरे प्रदेश में उनकी पार्टी के उम्मीदवार जनसमर्थन से आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने दावा किया कि 46 सीट पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और छत्तीसगढ़िया समाज उनके लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं,ज्यादा से ज्यादा सीट JCP जीत कर आ रही है।

बताते चले कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का अनाउंसमेंट अभी लगभग 20 दिन पहले हुआ है पर इनकी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना लगातार 10 सालों से प्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं।
अब देखना होगा, एक गैरराजनीतिक संगठन का राजनीतिक पार्ट प्रदेश की सत्ता तक कैसे पहुंचती है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post