RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल - 26/11/2023 को शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में संस्था के प्राचार्य , शिक्षक - शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में शाला में संविधान दिवस मनाया गया l सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की छाया चित्र व शीला में दीप प्रज्वलन और पूजन के साथ किया गया l इसके बाद सभी के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का *पाठन* किया गया l इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं के लिए सविधान से संबंधित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जैसे - सविधान कब लागू हुआ, सविधान किसने लिखा, सविधान में कितने अनुच्छेद है आदि प्रकार के प्रश्न पूछे गए जो की बच्चों ने बखूबी जवाब दिया l
इसमे प्रथम स्थान में प्रियानी नेताम् कक्षा 10, द्वितीय स्थान में गोपीचंद कक्षा 9, सुंदर लाल तुलावी कक्षा 11, तनु श्री दास कक्षा 11, अक्षरा कक्षा 11, तृतीय स्थान देविका जाड़े कक्षा 10, महिमा मंडावी कक्षा 9, शृष्टी कोवाची 10, घनश्याम दुग्गा 10, राहुल वट्टी 7, दीप्ति नेताम् 7, और विद्यार्थियों के द्वारा सविधान से संबंधित निबंध और प्रस्तावना लिखकर लाये गए, पोस्टर बनाये गए, और इन सभी विद्यार्थियों को पुरुष्कार वितरण भी किया गया l और संविधान दिवस के अवसर पर संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी जी ने सभी को कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर रामजी के सिद्धांतों के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा और सविंदान व अनुच्छेद के बारे मे बताया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल में शपथ लिया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्री एसडी दास, हरीश नागराज, प्रमोद यादव, श्रुति कृति पांडे, भाग्यवान भास्कर आदि और विद्यार्थीगण उपस्थित हुए।
Tags
विशेष