रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- विश्व विज्ञान दिवस के उपलक्ष मे खरोरा के रियल लाइफ पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन स्कूल के संस्थापक राघवेंद्र गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल वैशाली गुप्ता शिक्षिका ममता भारद्वाज, पिंकी पटेल, दीपा देवांगन, निधि वर्मा और शिक्षिका शामिल हुए।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें कक्षा पहली की विद्यार्थी भव्या जांगड़े सड़क सुरक्षा,कक्षा एल के जी की विद्यार्थी जयलक्ष्मी पुरेना सौर मंडल,कक्षा दुसरी की विद्यार्थी श्रेया वंशे पर्यावरण सुरक्षा,कक्षा एल के जी का विद्यार्थी योगराज पाल स्मार्ट सिटी व कक्षा पहली की विद्यार्थी टीया पटेल सौर ऊर्जा कक्षा सातवी का विद्यार्थी काव्या देवांगन ने होलोग्राम सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। हैंड एंड क्राफ्ट का अलग से प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल संस्थापक ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संस्थापक ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। संस्थापक ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए संस्थापक ने कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। संस्थापक ने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।
Tags
आयोजन