रोहित वर्मा खरोरा -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत विकासखंड तिल्दा के ग्राम कुंदरू जहाँ विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 50% से भी कम था, ऐसे मतदान केन्द्र क्रमांक 250 एवं 251 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेंचुरी सीमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुण्ठ के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने "मजबूत लोकतंत्र की यही पहचान, 100 प्रतिशत हो मतदान" "मेरा मतदान मेरा भविष्य" जैसे नारे लगाते हुए सेंचुरी सीमेंट आवासीय कालोनी का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। लोगों से 17 नवम्बर को मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान करने की अपील की गई। उक्त रैली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल.के. जाहिरे, विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक संतोष शर्मा, संकुल समन्वयक टंडवा राकेश वर्मा, उच्च प्राथमिक शाला बरतोरी शिक्षक राजेश सिंह, सेंचुरी सीमेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य गोपाल शर्मा, व्याख्यता योगेन्द्र वर्मा एवं स्टॉफ के शिक्षक, शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें रैली में शामिल हुए।
मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए बीएओ, बीआरसीसी.... छत्तीसगढ़ समाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0